वीआईपी रोड पर पलटी तेज रफ्तार कार, सीएम ने काफिला रुकवाकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल
-सीएम जा रहे थे लालघाटी गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने

भोपाल. राजधानी की वीआइपी रोड पर शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे एक तेज रफ्तार कार पलट गई। इससे कार सवार दो युवक घायल हो गए। इसी दौरान वीआइपी रोड से सीएम शिवराज सिंह चौहान का काफिला लाल घाटी स्थित गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के लिए गुजर रहा था। वीआइपी रोड पर पलटी हुई कार और फुटपाथ पर बैठे युवकों को देख सीएम ने काफिला रुकवाया और कार से उतरकर इन युवकों के पास आए। इनका हालचाल पूछने के बाद एंबुलेंस बुलवाई और इन्हें अस्पताल रवाना किया। इसी दौरान के्रन से कार को उठाया गया। एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक संदीप दीक्षित ने बताया कि शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे वीआइपी रोड पर एक कार तेज रफ्तार के कारण पलट गई थी। राहगीरों ने इसमें बैठे युवकों को बाहर निकाला। इसी दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का काफिला वहां से गुजरा। सडक़ पर कार पलटी देख सीएम ने काफिला रुकवाया और दोनों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। इसके बाद सीएम लालघाटी की ओर रवाना हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!



