राष्ट्रीय समाचार

राजधानी में संडे को झमाझम बारिश, मप्र में बादलों का डेरा

-कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ आई बारिश, मौसम में आए बदलाव ने बढ़ाई ठंडक

भोपाल. मप्र में मौसम के बदलाव ने फिजा में ठंडक घोल दी है। रविवार दोपहर तकरीबन 12 बजे राजधानी में हुई झमाझम बारिश ने शहर को भिगो दिया। इधर, मप्र के अलग-अलग क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई। इंदौर में सुबह सात बजे से तो गुना और राजगढ़ में रुक-रुककर बारिश का दौरा जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा। कई क्षेत्रों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है, वहीं नर्मदापुरम समेत 19 से अधिक जिलों में ओलावृष्टि की भी आशंका है। मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी की है। गौरतलब है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से प्रदेश में मौसम में बदलाव आया है। इसका असर आगामी दिनों में भी रहने की बात कही जा रही है।
इन जिलों में बारिश-आंधी की चेतावनी
मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वािलयर, चंबल, रीवा, नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा जबलपुर, शहडोल, इंदौर और उज्जैन में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। प्रदेश के 29 जिलों में 24 घंटे में बारिश हुई। आठ जिलों मे बारिश अपने साथ ओले भी साथ लेकर आई। बिजली गिरने से प्रदेश मेंं अलग-अलग शहरों में पांच लोगो की मौत हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक एक और दो मई को प्रदेश में हल्की बारिश और तीन मई को तेज बारिश के आसार हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *