अंतरराष्ट्रीय समाचार
दतिया में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ाई, देसी कट्टे और कारतूस जब्त
-रिहायशी मकान में बनाए जा रहे थे अवैध हथियार

दतिया. पुलिस ने सेंवढ़ा के रिहायशी क्षेत्र में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। यहां से सात देसी कट्टे और 25 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी के पास से देसी कट्टा और कारतूस मिले थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये हथियार उसने सेंवढ़ा के एक मकान से खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने इस अवैध फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, पर तीन ड्रिल मशीन, एक वेल्डिंग मशीन समेत छह देसी कट्टे और एक अधूरी बनी सिंगल शॉट राइफल मिली। यहां से 24 कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।