अंतरराष्ट्रीय समाचार

पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, चार लोग जिंदा जले

हादसे में पति-पत्नी की मौत, शादी में फाटोग्राफी के बाद वापस आते समय हुआ हादसा

हरदा. जिलेे की टिमरनी तहसील के ग्राम नौसर में बुधवार सुबह तकरीबन सात बजे हुए हादसे में चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य और पति-पत्नी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और इसमें बैठे चार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग ने देखते ही देखते कार को अपने आगोश में ले लिया। हादसे में मरने वाली पति-पत्नी की शादी सात पिछले साल सात नवंबर को हुई थी। पुलिस के मुताबिक चारखेड़ा के बरकलां निवासी अखिलेश कुशवाह और आदर्श चौधरी सीहोर के दीपगांव में एक रिश्तेदार की शादी में फोटोग्राफी करने गए थे। अखिलेश का भाई राकेश और उसकी पत्नी शिवानी भी शादी में आए थे। वापस लौटते समय अखिलेश, आदर्श चौधरी के साथ राकेश और उसकी पत्नी भी कार में बैठ गए। बुधवार सुबह छह बजे ये चारों कार से रवाना हुए थे। तकरीबन सात बजे कार नौसर वेयर हाउस के पास पेड़ से टकरा गई। हादसे की वजह पता नहीं चल सकी है।
ग्रामीण बचाने गया, पर नहीं हो पाया कामयाब
जिस जगह ये हादसा हुआ वहां से कुछ ही दूरी पर एक ग्रामीण मौजूद था। हादसे से हुई तेज आवाज के बाद वह कार के पास पहुंचा, तब तक इसमें आग लग चुकी थी। उसने गेट खोलने की कोशिश की पर सफल नहीं हुआ। कार के कांच को पत्थर से तोड़ा तो आग की लपटें बाहर निकलने लगी। खुद को बचाते हुए ग्रामीण ने डायल-100 को फोन किया। जब तक मदद मिलती कार सवार चारों लोगों की मौत हो चुकी थी। सभी के अधजले शव बाहर निकाले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *