एक जून को भोपाल गौरव दिवस पर रहेगा अवकाश, बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
भोपाल गौरव दिवस पर सीएम ने की घोषणा

भोपाल. भोपाल गौरव दिवस यानी एक जून को अगले साल से अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणा गुरुवार को भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर की। उन्होंने कहा कि भोपाल में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आकार लेगा। साथ ही कमला पार्क से लालघाटी तक आठ लेन का और होशंगाबाद रोड पर ऐलिवेटर बनाया जाएगा। भोपाल गौरव दिवस का मुख्य आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ। इसमें मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर और पाŸव गायिका श्रेया घोषाल ने भागीदारी की। मनोज मुंतशिर ने मंच से कहा कि शिव के राज में भोपाल का नाम भोजपाल अब नहीं होगा तो कब होगा? इस दौरान श्रेया घोषाल के गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भोपाल को बनाएंगे सबसे अच्छा शहर
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से लोगों को संकल्प दिलाया कि भोपाल को देश ही नहीं दुनिया के सबसे अच्छे शहरों की सूची में शामिल कराएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में नशे का कारोबार नहीं चलने देंगे, जो ऐसा करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल विलीनीकरण के प्रतीक भोपाल गेट पहुंचे और झंडा वंदन किया। यहां उन्होंने कहा कि अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र हुआ था, पर भोपाल को आजादी नहीं मिली थी। यहां के नवाब भोपाल रियासत को भारत में नहीं मिलाना चाहते थे। उस दौरान देशभक्तों ने विलीनीकरण आंदोलन चलाया और सफलता हासिल की।