अंतरराष्ट्रीय समाचार
दंपती के हाथ-पैर बांधकर लूट ले गए 60 लाख के जेवर-नकदी
-पूर्व सरपंच के घर लुटेरों का धावा
हरदा. जिले के खमलाय गांव के पूर्व सरंपच के घर पर सोमवार रात पांच बदमाशों ने धावा बोला। इन नकाबपोश बदमाशों ने यहां से 60 लाख रुपए से अधिकक के जेवर और नकदी लूट ली। पुलिस के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तकरीबन 2.30 बजे पूर्व सरपंच हीरालाल पटेल के घर के पिछले दरवाजे को तोडकऱ बदमाश अंदर घुसे। बदमाशों ने हीरालाल पटेल के छोटे बेटेे आदित्य और उसकी पत्नी को बंधक बनाया। आदित्य के सिर पर बंदूक अड़ाकर अलमारी की चाबी ली और एक किलो सोने के जेवर और नकदी लेकर भाग गए। जानकारी के मुताबिक घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, पर ये बंद थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़तों से घटना की जानकारी ली। स्निफर डॉग भी घर के पिछले हिस्से में कुछ दूर तक गया।