भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला रविवार, 19 अक्टूबर 2025 को पर्थ के मशहूर ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जा रहा है।
मुकाबले की खास बातें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह वनडे सीरीज कई मायनों में ऐतिहासिक है। टीम इंडिया की कप्तानी पहली बार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कर रहे हैं, जबकि दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब के बाद भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में यह पहली बड़ी सीरीज खेल रही है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श नेतृत्व की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पर्थ की तेज और उछालभरी पिच पर दोनों टीमों के तेज गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 183 रन रहा है, जिससे पता चलता है कि बल्लेबाजों को शुरुआत में संघर्ष झेलना पड़ सकता है।
पिच और मौसम की स्थितिपर्थ का ऑप्टस स्टेडियम हमेशा से तेज गेंदबाजों का पसंदीदा स्थल रहा है। शुरुआती ओवरों में बादल छाने और हवा की स्थिति स्विंग गेंदबाजी को मदद कर सकती है। हालांकि दिन चढ़ने के साथ बल्लेबाजी आसान हो सकती है।
प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है, जबकि ऑनलाइन दर्शक इस मैच को JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। वहीं दूरदर्शन अपने टेरेस्ट्रियल नेटवर्क पर यह मैच मुफ्त में दिखा रहा है।
सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे: पर्थ (19 अक्टूबर 2025)
दूसरा वनडे: एडिलेड (22 अक्टूबर 2025)
तीसरा वनडे: मेलबर्न (25 अक्टूबर 2025)
भारत पहले भी पर्थ में कभी नहीं खेला है, जबकि ऑस्ट्रेलिया यहां खेले तीनों वनडे मैच हार चुकी है।
ऐसे में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।


