Monsoon Skin Care: बारिश के मौसम में आम है चेहरे पर मुंहासे, ऐसे करें केयर
ग्लोइंग स्किन के लिए जरुर लगाएं ये 4 तरह के फैस पैक
डिजिटल डेस्क। बारिश का मौसम वैसे तो सभी को बहुत अच्छा लगता है। लेकिन ज्यादा बारिश कई तरह की समस्याएं पैदा कर देती है। जगह- जगह जल भराव होने से आम जन जीवन प्रभावित होता है। साथ ही हल्की फुल्की बारिश में बाहर निकलने से त्वचा संबंधी कई परेशानियां होने लगती है। इस मौसम में चेहरे पर फोड़े-फुंसी और मुंहासे का होना आम बात है। ऐसे में आप कुछ खास तरह के फैस पैक लगाकर अपनी स्किन को हेल्दी रख सकते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बादाम- अगर आप चेहरे को चमकदार बनाने के लिए बादाम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बादाम को संतरे के साथ मिलाएं और पीस लें। आधे घंटे इसे चेहरे पर लगाने के बाद चेहरे को धो लें। ये आपके चेहरे पर मुहांसों के दागों को खत्म करने में मदद करेगा।
बेसन– बेसन एक ऐसी चीज है, जो हर घर में आसानी से मिल जाता है। इसका फेसपैक तैयार करने के लिए आपको बस कटोरी में एक चम्मच बेसन डालें और उसमें थोड़ा पानी मिलाना है। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपका चेहरा चमकने लगेगा।
मुल्तानी मिट्टी- ये लोगों के चेहरे से अतिरिक्त तेल सोखने का काम करती है। ऐसे में डेढ़ चम्मच मुल्तानी मिट्टी में पानी या गुलाब जल डालकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर हफ्ते में दो बार लगाएं।
हल्दी- हल्दी में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आधा चम्मच हल्दी में एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर 5 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें। इससे आपकी त्वचा बेदाग बनी रहेगी।



