नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने ली मप्र से विदाई, साथ ले गए न भूलने वालीं यादें
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी विदाई, इंदौर की प्रसिद्ध नमकीन-मिठाई का दिया उपहार

इंदौर. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड शनिवार दोपहर इंदौर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें विदाई दी। सीएम ने प्रचंड को कपड़ों से बनाया गया उनका चित्र भेंट किया। प्रशासन ने इंदौर के प्रसिद्ध नमकीन और मिठाई का उपहार दिया। इसके पूर्व पीएम प्रचंड इंदौर के सुपर कॉरिडोर स्थित टाटा कंसल्टेंसी के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने टीसीएस कंपनी के अफसरों के साथ नेपाल मेें आइटी इंडस्ट्री के विस्तार की संभावनाओं पर बात की और वहां सेंटर स्थापित करने का आमंत्रण दिया। गौरतलब है कि प्रचंड शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर इंदौर आए थे। वे शुक्रवार को उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने गए थे। इसके बाद इंदौर में स्वच्छता मॉडल का अवलोकन किया था। एयरपोर्ट पर पीएम प्रचंड को विदाई देने वालों में मंत्री तुलसीराम सिलावट, उषा ठाकुर, आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा समेत संभागायुक्त पवन शर्मा , पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!



