एमपी में तहबाजारी होगी बंद, हाथ ठेला नहीं होगा जब्त
पथ विक्रेता और हाथ ठेला चालकों की पंचायत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

भोपाल. मप्र में अब हाट बाजारों में पथ विक्रेताओं और हाथ ठेला चालकों से तहबाजारी नहीं वसूली जाएगी। इसके अलावा अब नगरीय निकाय या अन्य एजेंसियां हाथ ठेला जब्त नहीं कर सकेंगी। सोमवार को सीएम हाउस में आयोजित पथ विक्रेता और हाथ ठेला चालकों की पंचायत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की। सीएम चौहान ने कहा कि पथ विक्रेताओं और ठेला चालकों की जिंदगी बहुत कठिन है। इन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हें हर रोज ठेकेदार को पैसे देने पड़ते हैं। कई जगह रंगदार इसकी वसूली करते हैं। ये स्थिति तब है जब ये सभी तमाम परेशानियों से जूझते हुए छोटी पूंजी लगाकर जीवन यापन लायक मेहनताना पाते हैं। इस अवसर पर हितग्राहियों को सहायता राशि भी दी गई। कार्यक्रम में भोपाल समेत कई जिलों से लोग आए थे।
पथ विक्रेताओं का होगा रजिस्ट्रेशन
सीएम चौहान ने कहा कि हम पथ विक्रेताओं और हाथ ठेला चालकों को रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में ये रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इसके अलावा अब कहीं भी हाथ ठेला और सामान जब्त नहीं किया जाएगा। जिन लोगो के पास हाथ ठेले नहीं हैं, उन्हें नगरीय विकास विभाग से सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी।