
जबलपुर. भिटोनी साइड पर मंगलवा देर रात मालगाड़ी के तीन टैंकर पटरी से उतरकर पलट गए। इससे रेलवे ट्रैक को नुकसान हुआ है। हालांकि साइडिंग ट्रैक होने से ट्रैफिक पर असर नहीं हुआ है। रेलवे कर्मचारी इन टैंकरों को हटाने के काम में जुटे हुए हैं। बता दें, ये टैंकर खाली थे। जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम पदार्थ लेकर मालगाड़ी भिटौनी गई थी। यहां साइडिंग में टैंकरों को खाली किया जा रहा था। वापसी में इसके तीन टैंकर पलट गए। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी और राहत दल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काम शुरू किया। क्रेन के जरिये इन टैंकरों को ट्रैक से हटाया गया। तकनीकी टीम ने टैंकरों के ट्रैक से उतरने की घटना की जांच शुरू कर दी है।