अंतरराष्ट्रीय समाचार
धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में वाहन रैली, भगवान सहस्त्रबाहू पर दिए बयान पर नाराजगी
-कलचुरी समाजजनों ने किया विरोध

भोपाल. अकसर बयानों से विवादों में बने रहने वाले बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में राजधानी में कलचुरी समाज के लोगों ने वाहन रैली निकाली। ये सभी पं. धीरेंद्र शास्त्री के भगवान सहस्त्रबाहू के लिए कहे गए बयान से नाराज हैं। इन सभी ने धीरेंद्र शास्त्री के गिरफ्तारी की मांग की है। कलचुरी समाज के लोगों का कहना है कि भगवान सहस्त्रबाहू उनके आराध्य हैं। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें बलात्कारी कहा। ये हिन्दू समाज को तोडऩे वाला बयान है। समाजजनों ने मांग की है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और जब तक ऐसा नहीं किया जाता है उनका विरोध जारी रहेगा।