भारतीय सेना का लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे की इमरजेंसिंग लैंडिंग, पायलेट सुरक्षित
भिण्ड में सिंध नदी के किनारे खेत में सुरक्षित उतारा

भिण्ड. भारतीय सेना का लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे की सोमवार सुबह सुबह तकरीबन 9.30 बजे भिण्ड जिले के जखमौली गांव में सिंध नदी के नजदीक एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलेट सुरक्षित हैं। सूचना मिलने पर ग्वालियर एयरफोर्स से एक टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर के पिछले हिससे के बॉक्स में गड़बड़ी हुई थी। इसे टीम ने दुरुस्त किया। इधर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मौके पर पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया। दोपहर तीन बजे हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया गया। इसके बाद हेलीकॉप्टर ने ग्वालियर सेंटर की ओर उड़ान भरी।
अमरीका से खरीदे गए हैं अपाचे हेलीकॉप्टर
अत्याधुनिक अपाचे हेलीकॉप्टर की खरीदी अमरीका से की गई है। ये हेलीकॉप्टर युद्ध में काफी उपयोगी माना जाता है। कई देशों की वायुसेना इस हेलीकॉप्टर का उपयोग करती हैं।