मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में डांस, वीडियो हुआ वायरल
-धार्मिक भावना आहत करने के मामले में कार्रवाई की मांग

मंदसौर. भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में शहर के एक वीडियो आर्टिस्ट तरुण नामदेव ने पुराने फिल्मी गाने पर डांस किया और इसका वीडियो वायरल किया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसे धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताया और प्रकरण दर्ज करने की मांग की। विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस तरह के कृत्य को निंदनीय बताते हुए कार्रवाई की मांग की। इधर, इस तरह की घटना के बाद मंदिर समिति और यहां लगाए गए सुरक्षाकर्मियों पर सवालिया निशान भी लग रहे हैं। तहसीलदार रमेश मसारे के मुताबिक जिस व्यक्ति ने ये वीडियो बनाया है, उसे नोटिस जारी किया गया है। सिक्यूरिटी गाड्र्स को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बताया कि एसडीएम को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है।