मप्र के मंत्री ओपीएस भदौरिया सडक़ हादसे में घायल, सिर में आए 5 टांके
मंत्री का वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया

ग्वालियर. ग्वालियर से भिण्ड जाते समय मालनपुर के पास नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया गया। हादसे में भदौरिया को गंभीर चोट आई है। उनके सिर पर 5 टांके आए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद वाहन के एयरबैग खुले, पर इसके बाद भी तीन लोग घायल हो गए। भदौरिया को ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक भदौरिया सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं।
सिंधिया समर्थक हैं भदौरिया
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं। सोमवार को दो दिन के प्रवास पर सिंधिया ग्वालियर आए थे। भदौरिया उनके साथ डबरा और ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मंगलवार दोपहर तकरीबन 3.30 बजे सिंधिया से मिलकर भदौरिया इनोवा वाहन से भिण्ड के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार रात सिंधिया राज्यमंत्री भदौरिया को देखने अस्पताल पहुंचे।
तेज रफ्तार में था मंत्री का वाहन
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त मंत्री भदौरिया का वाहन तेज रफ्तार में था। एक कार को ओवरटेक करने के बाद जैसे ही वाहन आगे बढ़ा, वैसे ही सामने से अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गइ। कार चालक वाहन को संभाल नहीं सका और भिड़ंत हो गई। हादसे में मंत्री भदौरिया के अलावा अंगरक्षक समेत एक अन्य घायल हुआ है।