अंतरराष्ट्रीय समाचार

महाकाल के दर पर आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड

इंदौर से उज्जैन तक पुलिस ने की रिहर्सल

उज्जैन. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड शुक्रवार को उज्जैन आएंगे। वे यहां महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन करेंगे। इसके चलते महाकाल मंदिर में आम लोगों के लिए दर्शनों की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आम श्रद्धालु दोपहर 12 बजे के बाद महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। इसी तरह महाकाल लोक भी दोपहर 1.30 बजे के बाद आम लोगों के लिए खोला जाएगा। जानकारी के मुताबिक नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड शुक्रवार सुबह इंदौर पहुंचेंगे। यहां से वे सडक़ मार्ग से उज्जैन आएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस ने इस मार्ग पर रिहर्सल की। प्रचंड की सुरक्षा में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
इंदौर-उज्जैन में पुलिस अलर्ट मोड पर
नेपाल के प्रधानमंत्री की इंदौर और उज्जैन यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। दोनों ही शहरों में पुलिस अलर्ट मोड पर है। यहां डॉग स्क्वॉड की तैनाती की गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत लॉज-होटल और होम स्टे के लिए दिए जाने वाले घरों की सर्चिंग की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *