महाकाल लोक पर नहीं थम रहा विवाद, सीएम ने कहा-नई मूर्तियां लगाई जाएंगी, कांग्रेस ने लगाए आरोप- घटिया मटेरियल का किया उपयोग
तेज हवा से महाकाल लोक परिसर में लगीं सप्तऋषि की मूर्तियां हुई थीं क्षतिग्रस्त

उज्जैन. महाकाल लोक में आंधी के कारण गिरी सप्तऋषियों की मूर्तियों के गिरने के बाद मप्र में राजनीतिक बयानबाजी के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मूर्तियों को रिपेयर नहीं किया जाएगा, यहां नई मूर्तियां लगाई जाएंगी। हालांकि महालोक में मूर्तियों की रिपेयरिंग का काम जारी है। इधर, कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय जांच दल उज्जैन भेजा था। दल ने आरोप लगाए कि महालोक परिसर में हुए निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी छह मूर्तियों को रिपेयर नहीं किया जाएगा, बल्कि नई लगाई जाएंगी। इसका खर्च कंपनी उठाएगी। कांग्रेस के जांच दल के सदस्य पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए कि महाकाल लोक में भाजपा सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। यहां मूर्तियां बनाने में घटिया चाइनीज मटेरियल का उपयोग किया गया। इन मूर्तियों को लगाने में मजबूत बेस नहीं बनाया गया। 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का उद्घाटन किया था। इसके चलते जल्दबाजी में घटिया काम किया गया।