महिला पत्रकार विवाद पर तालिबान ने दी सफाई, बताया कहां हुई गलती
दिल्ली में अफगानिस्तानी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी की प्रेंस कांफ्रेंस से महिला पत्रकारों को दूर रखने जाने वाले विवाद पर तालिबान ने सफाई दी है। तालिबान की ओर से कहा गया है कि जो कुछ हुआ, वह ‘अनजाने’ में हुआ और उनकी ऐसी कोई नीति नहीं है कि महिलाओं को नहीं बुलाया जाए।

महिला पत्रकार विवाद क्या है?
शुक्रवार को अफगानिस्तान दूतावास में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के लिए कथित तौर पर महिला पत्रकारों को नहीं बुलाया गया था। कुछ महिला पत्रकारों को प्रेस कांफ्रेंस में घुसने से कथित रूप से रोका भी गया। एनडीटीवी के अनुसार प्रेस मीट के तुरंत बाद कई पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और यह भी जानकारी दी कि महिला पत्रकारों ने ड्रेस कोड का पालन किया था।
तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि भविष्य में भारत यात्रा के दौरान महिला पत्रकारों को भी प्रेस वार्ताओं में बुलाया जाएगा। लेकिन, इसके लिए जरूरी होगा कि दोनों प्रतिनिधिमंडलों में अच्छी तरह से तालमेल हो और किसी भी विवाद से बचने के लिए मीडिया के प्रतिनिधियों को पहले से ही सूचना दे दी जाए।



Shandar