अंतरराष्ट्रीय समाचार

सीएम हेल्पलाइन से ब्लैकमेलिंग, सुधार की जरूरत

-सिविल सर्विस डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा

भोपाल. ‘सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग कर ब्लैक मेलिंग की जा रही है, इसमें अब सुधार की जरूरत है। अकसर लोग परेशान करने के लिए जनप्रतिनिधियों की शिकायत करवाते हैं कि जांच हो जाए। फंसेगा तो बाद में ब्लैकमेेल करो। शिकायत बंद कराने के लिए ब्लैकमेल का काम शुरू हो गया।’ ये बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सिविल सर्विस डे पर प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि हम तकनीक से दूर नहीं रह सकते, पर इसका विश्लेषण करना जरूरी है। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिविल सर्विस डे-2023 का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि देश में सिविल सर्विस की लंबी परंपरा रही है। इसकी सफलताओं को सेलिबे्रट करने के लिए इस दिन का आयोजन किया जाता है। ये दिन लोकसेवा में हमारी उत्कृष्टता को दोहराने का दिन है। हमारी प्रशासनिक व्यवस्था डटकर हर चुनौती का मुकाबला करती है।
आइएएस-आइपीएस को सीएम ने दी नसीहत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आइएएस-आइपीएस को नसीहत देते हुए कहा िकि मैं आइएएस-आइपीएस हूं, दो मिनट में सही कर दूंगा, इस तरह के अहंकार से दूर रहना चाहिए। घमंडी का सिर नीचे होता है, ये बात आज भी सौ फीसदी सही है। सीएम ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं, हम सभी में अहंकार शून्य होना चाहिए। धूल से सने पसीने की बदबू वाले आदमी को गले लगाने में मुझे मजा आता है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र में लोग कलेक्टर और एसपी से बेहिचक मिलते हैं। मप्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। हमने जनता और प्रशासन के बीच की दूरी खत्म कर दी है। कई राज्यों में कलेक्टर से मिलना बड़ी बात होती है। सीएम बोले- हमने मप्र को विकसित और समृद्ध बनाने में अहम योगदान दिया है। पिछले दिनों बुरहानपुर में परिस्थिति बनी थी, वहां के प्रशासन ने बड़ी समस्या को हल कर दिया। शिवराज ने कहा कि मैं 64 साल का हो गया हूं और कितना जीऊंगा 10,12 या 15 साल। दौलत सुख नहीं देती। हमारे आदिवासी भाइयों को कल की चिंता नहीं रहती। वे हर दिन त्योहार मनाते हैं। बड़े

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *