पाकिस्तान के क्वेटा में आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
पहले भी हो चुके हैं हमले
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में मंगलवार दोपहर भीड़भाड़ वाली सड़क पर सुसाइड बम ब्लास्ट हुआ। पाकिस्तानी न्यूज पेपर डॉन के मुताबिक, इसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हैं। मारे गए लोगों में 4 उग्रवादी भी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
क्वेटा के SSP मोहम्मद बलोच के मुताबिक,
पैरामिलिट्री फोर्स हेडक्वार्टर के पास विस्फोटक से भरी गाड़ी में धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गई और दीवारों में दरार आ गई।
24 सितंबर को भी हुआ था धमाका
ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले भी 24 सितंबर को बलूचिस्तान के मुस्तुंग इलाके में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया था, जिसमें 12 लोग घायल हो गए थे। वहीं, 23 सितंबर को भी क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर धमाका हुआ था।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,
यह हमला एक आत्मघाती बम विस्फोट था। हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसके बाद वहां भारी गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों को मार गिराया जिनमें आत्मघाती हमलावर भी शामिल था।



Atanki desh hai, hamle to honge hi