अंतरराष्ट्रीय समाचार

राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रशिक्षण और मापदंडों पर खरे उतरे मध्यप्रदेश पुलिस के दो प्रशिक्षण संस्थान

-मध्यप्रदेश पुलिस की दो ट्रेनिंग एकेडमी देश में अव्वल, भोपाल के भौरी स्थित मप्र पुलिस एकेडमी और पचमढ़ी के पुलिस प्रशिक्षण संस्थान को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

भोपाल. मप्र पुलिस की दो ट्रेनिंग एकेडमी को जोन और देश में अव्वल स्थान मिला है। देश के वेस्टर्न जोन में भोपाल के भौरी स्थित मप्र पुलिस अकेडमी को डीएसपी और एसआई का प्रशिक्षण बेहतर तरीके से करवाने के साथ ही संस्थान के कैंपस में सभी मापदंडों 19 का ख्याल रखने के लिए अव्वल स्थान मिला तो वहीं आरक्षकों के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र का पुरस्कार पचमढ़ी के पुलिस प्रशिक्षण संस्थान को प्राप्त हुआ है। वेस्टर्न जोन में राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसग? और गुजरात भी इस प्रतियोगिता में शामिल थे। मप्र की दोनों ही विजेता संस्थाओं को दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में दो लाख रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दोनों संस्थाओं को वर्ष 2021-22 के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाती है ट्रेनिंग
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह मप्र पुलिस के लिए हर्ष का विषय है। यह उपलब्धि पुलिस विभाग में नई उर्जा का संचार करेगी। ट्रेनिंग पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शारीरीक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाती है वहीं शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी उन्हें सक्षम बनाती है। मप्र को यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त होना हमारे लिए गर्व का क्षण है।
इतिहास में पहली बार मप्र को दो कैटेगरी में मिला पुरस्कार
भोपाल के भौंरी में स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के डिप्टी डायरेक्टर मलय जैन और पुलिस प्रशिक्षण संस्थान, पचमढ़ी की एसपी निमिषा पाण्डेय को मध्यप्रदेश पुलिस को राष्ट्रीय स्तर का विजेता बनाने का श्रेय जाता है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एमपी पुलिस ने दो कैटेगरी बेस्ट एकेडमी और बेस्ट पीटीएस में दो ट्रॉफी जीती हैं। इन्हें यह स्थान ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एवं डेवलपमेंट द्वारा किए गए आकलन के बाद मिला है, यह टीम देशभर के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में उत्कृष्ट प्रशिक्षण का आकलन करती है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से यह ट्रॉफी और सम्मान लेने के लिए पीटीएस पचमढ़ी की एसपी निमिषा पांडे और भौंरी की पुलिस एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर मलय जैन दिल्ली जाएंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *