स्कूटी सवार को रौंदकर जीप पर पलटा मालवाहक, सात की मौके पर मौत
-सीधी जिले में बड़ा सडक़ हादसा, छह बाराती और एक स्कूटी सवार की मौत

सीधी. जिले में हुए सडक़ हादसे ने सभी को सन्न कर दिया। गुरुवार सुबह लगभग 9.30 बजे एक मालवाहक स्कूटी सवार को रौंदते हुए एक जीप पर पलट गया। इससे जीप में सवार छह बारातियों समेत स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई। दो घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक निगरी से राख लेकर मालवाहक अंधगति से सीधी की ओर आ रहा था। डोल गांव के पास सामने आ रही स्कूटी को कुचला और अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़ी जीप पर पलट गया। जीप यहां कुछ देर के लिए रुकी थी। इसमें बाराती थे, जो शादी के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे के समय जीप में छह लोग बैठे थे जो नाश्ता कर रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि जीप के परखच्चे उड़ गए। इधर, मालवाहक में सवार एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। हादसे में स्कूटी चालक आशीष शुक्ला, जीप में सवार राजाराम यादव, सुखलाल यादव, रोहित यादव, मंगल यादव, शिवकुमार यादव और छोटेलाल यादव की मौत हुई है। पुलिस ने आरोपी चालक संदीप मिश्रा को पकड़ लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!



