राष्ट्रीय समाचार
देवास में हादसा: रोप-वे में अटक गई ट्रॉलियां, श्रद्धालुओं की जान आफत में
रोप-वे के व्हील का तार उतरने से बनी आपात स्थिति

देवास. देवास स्थित माता टेकरी पर शनिवार शाम श्रद्धालुओं की जान आफत में आ गई। रोप-वे पर पर चलने वाली छह ट्रॉली बीच रास्ते में सैकड़ों फीट ऊपर हवा में लटक गईं। जानकारी के मुताबिक अचानक मौसम में आए बदलाव और तेज आंधी के कारण रोप-वे के व्हील से तार उतर गया। हवा में लटकी ट्रॉलियों में ओडिशा और आंध्रप्रदेश से आए श्रद्धालु सवार थे। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हाथ से खींचकर इन ट्रॉलियों को सुरक्षित उतारा गया। रोप-वे में आई खराबी की जांच के आदेश दिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!



