राष्ट्रीय समाचार

हम खैबर पख्तूनख्वा पर भी हमला करने में सक्षम’, पाक ने आतंकी ठिकाने किए शिफ्ट तो बोले एयरचीफ मार्शल एपी सिंह

पाकिस्तान बनाता है अपनी जनता को बेवकूफ

वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में हुई ऑपरेशन सिंदूर की सैन्य कार्रवाई में चार-पांच चर्चित अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 समेत दर्जन भर पाकिस्तानी विमान मार गिराने का खुलासा किया जिसमें कुछ चीन निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू जेट भी शामिल हैं।

SP singh SSBNews

साथ ही स्पष्ट संकेत दिया कि ऑपरेशन के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए भारत एस-400 एयर डिफेंस रक्षा मिसाइल प्रणालियों के अतिरिक्त बैच खरीद सकता है। खुफिया रिपोर्टों और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के जरिए जुटाए गए सबूतों का हवाला देते हुए वायुसेना प्रमुख ने शुक्रवार को अपनी सालाना परंपरागत प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान को हुए नुकसान का यह ब्यौरा दिया।

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि एक एसएएम प्रणाली नष्ट कर दी गई। हमारे पास एक लंबी दूरी के हमले के स्पष्ट प्रमाण हैं जिसके बारे में मैंने 300 किलोमीटर से भी ज्यादा की बात की थी जो या तो एईडब्लूएंडसी या एसआईजीआईएनटी विमान था। साथ ही एफ-16 और जेएफ-17 श्रेणी के पांच उच्च तकनीक वाले लड़ाकू विमान थे।

राफेल विमानों के मार गिराने के पाकिस्तानी दावे पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि वह अपने लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए खुद को खुश करने वाली मनोरम कहानियां गढ़ रहा है। साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारतीय सेना की शक्ति और सटीकता देखी जब उसने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों तथा ठिकानों को निशाना बनाते हुए पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *