धर्म & संस्कृति

प्रधानमंत्री मोदी ने RSS की 100वीं वर्षगांठ पर जारी किया स्मारक सिक्का और डाक टिकट”

भारत के इतिहास में पहली भारत माता की तस्वीर वाला सिक्का जारी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर ₹100 का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया। यह आयोजन दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया गया, जिसमें संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

100 ka sikka rss SSBNews

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “RSS ने एक सदी से राष्ट्र सेवा और सामाजिक एकता के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह अतुलनीय है। यह स्मारक सिक्का न केवल एक प्रतीक है, बल्कि भारत के सांस्कृतिक मूल्यों और सेवाभाव का सम्मान भी है।”

सिक्के के एक ओर RSS का प्रतीक चिन्ह तथा “100 वर्ष” अंकित है, जबकि दूसरी ओर भारत का राष्ट्रीय चिन्ह और “सत्यमेव जयते” अंकित किया गया है। यह सिक्का भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है और इसे भारतीय टकसाल ने तैयार किया है।

इस अवसर पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया, जो RSS की ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाता है।

100 ka sikka rss dak ticket SSBNews

इस सिक्के को सीमित संख्या में संग्रहणीय उद्देश्यों के लिए बनाया गया है और यह आम चलन में नहीं आएगा।
स्मारक सिक्के संग्रहकर्ताओं और इतिहास प्रेमियों के लिए बहुमूल्य होते हैं। यह सिक्के न केवल एक आर्थिक पहचान रखते हैं बल्कि हमारे इतिहास, संस्कृति और परंपरा को संजोने का काम भी करते हैं।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *