राज्य समाचार

आइकॉन अवार्ड मिलने के बाद नलिन सिंह का भव्य स्वागत

आम्बेडकर पार्क में आयोजित किया गया भव्य समारोह

रामपुर। राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नलिन सिंह को मुंबई में आयोजित

RYKM SSBNews

देश के प्रतिष्ठित इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किए जाने के बाद सोमवार को उनके
रामपुर आगमन पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। आंबेडकर पार्क में हुए समारोह में जनसैलाब
उमड़ पड़ा।
नगर में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों और जयकारों से माहौल गूंज उठा।
समारोह को संबोधित करते हुए चौधरी नलिन सिंह ने कहा कि यह पुरस्कार युवाओं की शक्ति
और समाज में उनके योगदान को समर्पित है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा,
रोजगार और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

Nalin Singh SSBNews

उन्होंने कहा कि युवा
जब जागते हैं तो देश की दिशा और दशा बदल जाती है। गर्व की बात है कि आज देश के तमाम युवा हमारे साथ जुड़ रहे हैं। बहुत शीघ्र हम राजनीति में दखल करने वाले हैं और युवाओं की उस में बड़ी हिस्सेदारी रहेगी। समारोह में विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कई वक्ताओं ने उनके नेतृत्व को दूरदर्शी बताते हुए विश्वास जताया कि वे आने वाले समय में समाज को नई दिशा देंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि चौधरी नलिन सिंह का यह सम्मान केवल उनका
नहीं, बल्कि पूरे जिले और प्रदेश का गौरव है। इस अवसर पर प्रवक्ता एड. क्रान्ति शेखर सारंग, पश्चिमी उप्र प्रभारी विकास गुर्जर, संतोष पटेल, अनुज पाण्डेय, शेखर पाण्डेय, विनय गंगवार, मनदीप सिंह, विकल श्रीवास्तव, करन सिंह, सोनू लोधी, अजय राठौर, सिद्धार्थ गंगवार व अमरा राम सांखला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *