हाथ में हाथ डालकर दोस्तों की तरह मिले अखिलेश-आजम, न सांसद दिखे और न ही परिवार का कोई सदस्य बंद कमरे में क्या बातें हुई?
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान से उनके आवास पर मुलाकात की. ये मुलाकात बेहद खास थी, क्योंकि आजम खान रिहाई के बाद सपा सुप्रीमो से मिल रहे थे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान से उनके आवास पर मुलाकात की. ये मुलाकात इस मायने में भी बेहद खास थी, क्योंकि आजम खान रिहाई के बाद सपा सुप्रीमो से मिल रहे थे और इस मुलाकात से पहले ही उन्होंने शर्त भी रख दी थी. इसके बाद दोनों नेताओं की मुलाकात काफी गर्मजोशी भरी रही है. आजम के आवास पर आकर अखिलेश उनके साथ हाथ में हाथ डाले हुए दिखाई दिए.
आज़म खान ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा ओर कोई दिखाई नहीं दिया न ही आजम की तरफ से कोई भी उनके परिवार वाले ओर न ही रामपुर के सपा सांसद दिखाई दिए.

मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अखिलेश यादव ने आजम खान को पार्टी का एक मजबूत स्तंभ बताया और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा. आजम खान से मिलने पहुंचे सपा प्रमुख ने कहा, “मैं आज आदरणीय आजम खान साहब से मिलने आया हूं और उनका हाल-चाल ले रहा हूं.” उन्होंने आजम खान के कद को बताते हुए कहा कि वह पुराने नेता हैं और समाजवादी पार्टी के दरख़्त हैं.
अखिलेश यादव ने भावुक होते हुए कहा, “इतनी गहरी जड़ें और इतना गहरा उनका साया भी और हमेशा उनका साथ रहा है. आदरणीय आजम खान साहब बहुत पुराने नेता हैं.” उन्होंने जोर दिया कि पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है.



Good
Acha hai